¡Sorpréndeme!

Mbbs Students Protest Against Bond Policy In Rohtak| PGIPTM मीटिंग का छात्रों ने किया बहिष्कार

2022-12-13 284 Dailymotion

#RohtakPgi #MbbsStudent #BondPolicyProtest
एमबीबीएस 2022 बैच के छात्रों और अभिभावकों की एकजुटता का दिखा असर: पीटीएम मीटिंग में केवल 5-7 स्टूडेंट्स के अभिभावक

आज पीजीआईएमएस प्रशासन द्वारा आयोजित पैरेंट टीचर मीटिंग का पुरजोर तरीके से 2022 बैच के विद्यार्थियों और अभिभावकों ने बहिष्कार और विरोध किया। इसका स्पष्ट असर इस तौर पर देखने को मिला की आयोजित मीटिंग में जहां पीजीआईएमएस प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी और सभी फैकल्टी मेंबर मौजूद थे वहीं 250 में से केवल 5-7 नए बैच के विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ मीटिंग में दिखे । नए बैच के विद्यार्थियों। और अभिभावकों ने इस एकजुटता से राज्य सरकार को कड़ा संकेत दिया है की लोन पॉलिसी की इस लड़ाई में वे एक साथ खड़े है।